बीजापुर। बीजापुर जिला अत्यंत सुदूर जिला की श्रेणी में आता है जहां कई गांवों तक प्रशासन की पहुंच नही बन पा रही थी नियद नेल्लानार योजना के तहत...
बीजापुर। बीजापुर जिला अत्यंत सुदूर जिला की श्रेणी में आता है जहां कई गांवों तक प्रशासन की पहुंच नही बन पा रही थी नियद नेल्लानार योजना के तहत पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के फलस्वरूप अत्यंत सुदूर क्षेत्रों में अब प्रशासन की पहुँच बढ़ी वहीं उन सभी गांवों के ग्रामीणों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाए और प्रशासन की पहुंच सुदूर क्षेत्रों में हो इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद पंचायत द्वारा आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर प्रत्येक सप्ताह जनचौपाल का आयोजन इन सुदूर क्षेत्रों में आयोजित कर शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ग्रामीणों को मिले और ब्लॉक स्तर के सभी विभागीय अधिकारी जन चौपाल में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं उनसे लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित करें उक्त निर्देश कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को गंभीरतापूर्वक समय-सीमा में संपादित करने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने एलडब्ल्यूई सर्वे का एंट्री चिंहाकित नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सली को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर उनको योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को सुधारने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविर के तहत चिन्हांकित दिव्यांगजनों की यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने जिला स्तर पर तिथि निर्धारित कर जिला अस्पताल में सभी पात्र हितग्राहियों का प्रमाण पत्र बनाने पात्रतानुसार चिन्हांकित दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, बैशाखी एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदाय करने को कहा।
पुनः संचालित स्कूलों में बच्चों का दर्ज एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने, उनके पालकों से संपर्क करने, स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जिला स्तरीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पालिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, नवपदस्थ अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।
No comments