दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार, 21 अप्रैल को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के...
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार, 21 अप्रैल को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी दुदावत पूर्व में कोंडागांव जिले में कलेक्टर तथा बिलासपुर नगर निगम में आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नवपदस्थ कलेक्टर ने अधिकारियों से किया परिचय, शासन की प्रमुखता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दिए जाने पर दिया जोर
नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज संयुक्त कलेक्टोरेट भवन के डंकनी सभाकक्ष में पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं जिले की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से सत्यनिष्ठा, समर्पण, से कर्तव्य निर्वहन पर बल देते हुए कहा कि वे नियत समय पर अपने कार्यालय पर उपस्थित होवें। न केवल अधिकारी बल्कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी भी कार्यालयों पर समय पर आवें। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के प्राप्त आवेदनों पर किए जा रहे निराकरण के संबंध में कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत दो तरह के आवेदन शिकायत और मांग आवेदन विभागों के समक्ष आ चुके है। इस संबंध में शिकायत संबंधित आवेदनों पर विभाग प्रमुखों से पूरी तत्परता से निराकरण की अपेक्षा है जबकि मांग संबंधी आवेदनों के निराकरण में विभागीय बजट के अनुसार समाधान को प्राथमिकता देवें। इसके अलावा शासन स्तर के मांगों के लिए आवेदकों को सौम्य भाषा में निराकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना सुनिश्चित करें। चूंकि 5 मई तक आवेदनों का समाधान किया जाना है अतः इसे सभी विभाग सर्व प्राथमिकता देवं। नियद नेल्लानार के संबंध में नवागन्तुक कलेक्टर ने कहा कि केंद्र और राज्य संबंधी जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं है उसका नियद नेल्लानार ग्रामों को लाभान्वित कराना प्रमुख उद्देश्य है अतः इस संबंध में आगामी दिवस में विभागवार बैठक ली जाएगी। इसके साथ ही बैठक में राजस्व पखवाड़े के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने, सीमाकंन, बटवारा, बी-1 खसरा वाचन से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने, नक्सली परिवारों के पुनर्वास हेतु कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन, नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में सामाजिक श्रमदान जैसी गतिविधियां चलाने के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।
No comments