Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बेमौसम हुई बारिश, लोगों को मिली राहत

धमतरी। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। दिन में धूप छांव के बीच शाम को अचानक घने बादल छाए और बदली क...


धमतरी। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। दिन में धूप छांव के बीच शाम को अचानक घने बादल छाए और बदली के बाद तेज हवा चली। वही तेज हवा के साथ आसपास के इलाके में वर्षा हुई। इससे तापमान में कमी आई है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के लगभग दर्ज किया गया। तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

अपै्रल माह के प्रथम सप्ताह में तेज धूप के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया है। पांच डिग्री तापमान गिरने के साथ शाम को रूक-रूककर बेमौसम वर्षा होती रही। बूंदाबांदी का सिलसिला रात तक जारी रहा। बेमौसम वर्षा के बाद भीषण गर्मी और उमस से लोगों ने राहत की सांस ली है।

पिछले दो दिनों से अंचल में बादल वाला मौसम बन रहा था। तापमान का पारा 38 डिग्री से कम होकर 33 डिग्री तक पहुंच चुका है, ऐसे में पांच डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज तीन अप्रैल को भी दो अपै्रल की तरह रहा। शाम को आसमान पर काले बादल छाने के साथ हल्की आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई। शाम चार बजे से शुरू हुई बारिश रूक-रूककर होती रही। वर्षा से सड़कों व गलियों के साथ चौक-चौराहों पर पानी भर गया। शहर के निचली बस्तियों व सड़कों पर भी पानी भरा रहा, इससे आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वर्षा और हल्की आंधी-तूफान के कारण शाम को बिजली बंद होने और आने का सिलसिला जारी रहा। कई जगहों पर तो लंबे समय बाद बंद बिजली लौटी, इस दौरान लोग परेशान होते रहे। वर्षा थमने के बाद बिजली लौट आई, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

No comments

दुनिया

//