मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागों में लंबित कोर्ट केसेस प्रकरणों की समी...
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने विभागों में लंबित कोर्ट केसेस प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी न्यायालय की गरिमा का पालन करें। किसी भी दशा में न्यायालय के आदेश निर्देश का आवमानना ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी न्यायालय द्वारा चाही गई जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि को उपस्थित हो और अपना पक्ष रखें। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विभागों में लंबित समय सीमा एवं लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें, साथ ही संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने प्रकरणों के निराकरण में वास्तविक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न शासकीय प्रयोजन के लिए आबंटित शासकीय भूमि के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रक्रिया अनुसार संबंधित विभागों को एनओसी देने में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आबंटन कार्य किया जाना होता है, जिसके लिए संबंधित विभागों से एनओसी अनिवार्य होता है। विभागों द्वारा एन ओ सी देने में विलंब के चलते भूमि आबंटन कार्य प्रभावित होता है। कलेक्टर ने इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एनओसी देने में गंभीरता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करें। मृत शासकीय कर्मचारी अधिकारियों के परिजनों के प्रति गंभीरता का परिचय देते हुए विभागीय कार्यवाही करते हुए अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।
No comments