कोंडागांव। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप 1 मार्च को कोंडागांव जिले के ग्राम मर्दापाल में आयोजित पारंपरिक भंगाराम माता मावली माघ ...
कोंडागांव। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप 1 मार्च को कोंडागांव जिले के ग्राम मर्दापाल में आयोजित पारंपरिक भंगाराम माता मावली माघ मड़ई मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भंगाराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेला-मड़ई छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और संस्कृति की पहचान है। यह आयोजन न केवल आपसी मेल-मिलाप का अवसर प्रदान करता है, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को समझने और उससे जुड़ने का भी मौका देता है। इस दौरान ग्रामीणों सहित आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।
No comments