Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन, एसडीएम ने किया रक्तदान, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बीजापुर। जिले में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने रक्तदान किया। इस...


बीजापुर। जिले में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। जिले के कलेक्टर ने कैंप का निरीक्षण किया और आयोजन की सराहना की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के नर्वेद सिंह एवं जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर जिले में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कलेक्टर ने की सराहना-  कलेक्टर ने शिविर स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, और समाज के हर नागरिक को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक होगा।

एसडीएम ने किया रक्तदान- शिविर में एसडीएम ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, जिससे न केवल जरूरतमंदों की मदद होगी, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

रेड क्रॉस के पदाधिकारी भी रहे मौजूद- इस आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के नर्वेद सिंह एवं  जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के संतोषी कावरे, डॉ. परमसागर, डॉ. रमेश कटम, कैलाश दीमर, मोहम्मद शादिक सहित जिला संगठक रेड क्रॉस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में रक्तदान ही जीवन रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन बनता है।

रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित- रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें।

यह आयोजन न केवल जरूरतमंद मरीजों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बना। जिले में ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे, जिससे रक्तदान को एक नियमित सामाजिक परंपरा के रूप में स्थापित किया जा सके।

No comments

दुनिया

//