Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कलेक्टर ने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति चिपरा का किया निरीक्षण

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अपने डौण्डी प्रवास के दौरान आज ग्राम चिपरा के आदिवासी बुनकर सहकारी समिति का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ...

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अपने डौण्डी प्रवास के दौरान आज ग्राम चिपरा के आदिवासी बुनकर सहकारी समिति का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के पदाधिकारियों से समिति के कार्यकलापों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चन्द्रवाल ने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के सदस्यों के मांग पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के भवन में शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के भवन के सीपेज रोकने हेतु भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। चन्द्रवाल ने समिति के सदस्यों के मांग पर मुख्य मार्ग से आदिवासी बुनकर सहकारी समिति चिपरा तक सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

चन्द्रवाल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुख्य मार्ग से आदिवासी बुनकर सहकारी समिति भवन तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत मार्ग निर्माण हेतु इसका परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के सदस्यों से उनके समिति में प्रतिदिन कपड़ों के कुल उत्पादन, इसकी लागत राशि एवं इसकी बिक्री से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने यहाँ पर काम करने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण एवं मार्केटिंग व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी ली।

आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के उपाध्यक्ष निजाम सिंह कोसमा ने कलेक्टर चन्द्रवाल को उनके बुनकर सहकारी समिति में प्रतिमाह लगभग 05 हजार मीटर कपड़े के उत्पादन होने की जानकारी दी। इस दौरान चन्द्रवाल ने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के भवन में कपड़े बुनाई के कार्य का भी अवलोकन किया।

इस दौरान चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के महिला सदस्यों से प्रतिमाह होने वाले आमदनी के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति के स्टोर रूम का भी अवलोकन किया। उन्होेंने आदिवासी बुनकर सहकारी समिति चिपरा के सदस्यों को बेहतर कार्य करने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।


No comments

दुनिया

//