रायपुर। स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्...
रायपुर। स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इनमें मास्टर ट्रेनर ने ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ट्रेनर्स ने कहा कि मतदान समाग्री वितरण के समय सावधानी रखें और यह मिलान करलें कि उनके वार्ड का ही मतदान समाग्री प्राप्त की गई है। सभी मतदान दल सुबह निर्धारित समय पर सबसे पहले मॉक पोल करवा लें। साथ ही मॉक पोल के डाटा अनिवार्य से क्लियर कर लें। शाम को मतदान समाप्ति के बाद मतपत्र लेखा सहीं ढंग से भरें। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर निगम को 11 फरवरी को मतदान होना है। जिनमें 1090 मतदान केन्द्र हैं। यहां करीब 4000 कर्मचारी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। आज दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया एवं कल भी दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित होगी। इस कार्मेंयक्रम में प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल एवं के.एस पटले उपस्थित थे।
No comments