दंतेवाड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जनपद पंचायत कटेकल्याण हेतु द्वितीय प्रशिक्षण 14 फरवरी को कटेकल्याण, और कुआकों...
दंतेवाड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जनपद पंचायत कटेकल्याण हेतु द्वितीय प्रशिक्षण 14 फरवरी को कटेकल्याण, और कुआकोंडा के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कटेकल्याण, में कुल 299 और कुआकोंडा में 319 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी के माध्यम से पीठासीन मतदान अधिकारी क्रमांक 12, 3 को उनके दायित्व एवं कार्यों की विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही समस्त प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में मतपेटी सीलिंग प्रक्रिया को डेमो करके समझाया गया।
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु आगामी तृतीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत कटेकल्याण, दिनांक 18 फरवरी, जनपद पंचायत कुआकोंडा, दिनांक 21 फरवरी को होगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार आशा मौर्य, जनपद सीईओ आशीष डे मास्टर्स ट्रेनर जितेंद्र वर्मा, अनिल साहू, अमर यादव, प्रद्युमन सेंगर, लखन कश्यप, योगेश पटेल, मोतीराम कंवर, परमानंद ध्रुव तथा उपस्थित रहे।
No comments