Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

मरार माली महासभा का मंडला में हुआ अधिवेशन

बालाघाट। मरार माली महासभा मप्र तत्वाधान में पूर्व मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर नानो कावरे की प्रमुख उपस्थिति जिलाध्यक्ष अशोक भांवरें की अध...


बालाघाट। मरार माली महासभा मप्र तत्वाधान में पूर्व मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर नानो कावरे की प्रमुख उपस्थिति जिलाध्यक्ष अशोक भांवरें की अध्यक्षता और पदाधिकारियों की विशेष अतिथि में रविवार को मरार माली महासभा का अधिवेशन, शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मंडला में संपन्न हुआ। जहां सभी अतिथियों पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकारणी का पंजीयन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अधिवेशन में समाज को आगे बढ़ाने, समाज कल्याण के लिए आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही समाज के हित के लिए आवश्यक विषयों पर सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। बाद कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठों का शाल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अधिवेशन में अपने संबोधन में महासभा के प्रदेशध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि, हम सबको सामूहिक रूप से समाज के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए मिलजुलकर कार्य करना होगा तभी समाज में नव जागृति और ऊर्जा का संचार होगा। यह हम सब का लक्ष्य है जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे। श्री कावरे ने आगे कहा महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंच कर हम समाज में शिक्षा, संगठन और जन कल्याण का भाव जगा सकते हैं। येही हम सब का प्रयास है और इसी उद्देश्य को लेकर महासभा का गठन किया गया है। जिसमें सामाजिक जनों ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। जो महासभा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा।

इसी कड़ी में महासभा के प्रदेश महामंत्री गजानंद पंचेश्वर ने महासभा के उद्देश्य कार्यों को सारगर्भित तरीके से रखा उन्होंने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए सतत प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर मरार माली महासभा प्रदेश महामंत्री गजानंद पंचेश्वर, बालाघाट, मंडला जिला अध्यक्ष अशोक भॉवरे, नीलकंठ भॉवरे, संतोष कुमार भॉवरे, कृष्ण कुमार भॉवरे, पुरूषोत्तम भॉवरे, अनीश भॉवरे, राजेश भॉवरे, हेमराज भोरिया, राजेश भॉवरे, रामलालन भोरिया, संत भॉवरे, निरंजन भॉवरे, कृष्णा भॉवरे, अनुसुईया, लक्ष्मी भॉवरे, राधिका भॉवरे, भागवती भॉवरे, दुलारी कावरे, संतोषी भॉवरे, सुनीता कावले, नेहा भॉवरे, विमला भॉवरे, विनिता भॉवरे, सीमा भॉवरे, जानकी कावरे, परमानंद भॉवरे, हुकुम भॉवरे, इंद्र कुमार भॉवरे, शैलेन्द्र भॉवरे, नरेश भॉवरे, गेंदलाल भॉवरे धनेश्वर भॉवरे, मिठू भॉवरे, विमल भॉवरे, वीरेन्द्र भॉवरे, लखन भॉवरे गणेश भॉवरे, चरनु खरे, घनश्याम भॉवरे,ज्ञझम्मू खेरे, अर्जुन भॉवरे, संतोष पंचेश्वर, मुकेश भॉवरे, अजय भॉवरे, सतीश भॉवरे, राकेश्वर भॉवरे संतलाल भॉवरे, ईश्वर भॉवरे, सुरेश पंचेश्वर, जयराम पंचेश्वर, झामसिंह नागेश्वर, जिलाध्यक्ष बालाघाट, कमलेश पांचे, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट बालाघाट, कुंदन चौधरी, सनत पांचे, डॉ शिव प्रसाद कावरे, दुर्गेश कावरे, धन्नू कावरे, पवन बाहेश्वर प्रदेश मीडिया प्रभारी शाहिद बड़ी संख्या में महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं स्वजातीय जनों की उपस्थिति रही। आशय की जानकारी महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बाहेश्वर ने दी।

No comments

दुनिया

//