बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डाॅ. सर्वेश्वर भूरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप ज...
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डाॅ. सर्वेश्वर भूरे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान के पूर्व के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान डाॅ. भूरे ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आम मतदाताओं की माँग को देखते हुए इस समय स्थानीय निर्वाचन के दौरान मतदाता पर्ची का वितरण किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व स्थानीय निर्वाचनों में मतदाता पर्ची का वितरण नही किया जाता था। उन्होंने अधिकारियों को दो-तीन दिनों की भीतर अनिवार्य रूप से मतदाता पर्ची वितरण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होेंने आम मतदाताओं को ईवीएम के संबंध में जानकारी प्रदान करने ईवीएम का प्रदर्शन नियमित रूप से कराने को कहा। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता से करने को कहा। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय निकायों में ईवीएम के प्रदर्शन के लिए कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा ईवीएम के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी देने हेतु रविवार 02 फरवरी को मीडिया कार्यशाला आयोजन करने की भी जानकारी दी।
बैठक में चन्द्रवाल ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में बीयू एवं सीयू उपलब्ध होने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले दौर का रेण्डमाईजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने एक-दो दिनों में दूसरा रेण्डमाईजेशन का कार्य पूरा होने की भी जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर नूतन कंवर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments