Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर में बीच सड़क काटा केक...हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

बिलासपुर। रायपुर में बीच सड़क पर कार खड़ी कर बर्थ डे सेलिब्रेट कर केक काटने को लेकर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की। चीफ जस्टिस...

बिलासपुर। रायपुर में बीच सड़क पर कार खड़ी कर बर्थ डे सेलिब्रेट कर केक काटने को लेकर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने मामले में पुलिस की 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है।

डिवीजन बेंच ने कहा कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते। कोर्ट ने इस तरह की कार्रवाई करने वाले ट्रैफिक पुलिस के अफसर को निलंबित करने कहा है। मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र के साथ जवाब देने कहा है।

बीते 30 जनवरी को रायपुरा चौक पर बीच सड़क 2 कार को रोककर बर्थडे पार्टी मनाई गई। इस दौरान कार की बोनट पर केक काटा गया। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान जिस लड़के का जन्मदिन था। उसके पिता भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने बेटे को रोका तक नहीं और तमाशा देखते रहे। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके का है।

ट्रैफिक जाम, वाहनों की लगी कतार

इस दौरान रायपुर में वाहनों की कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। यह खबर मीडिया में भी प्रकाशित हुई। रायपुरा ब्रिज के नीचे सड़क के बीचों-बीच 2 कारें खड़ी की गई। कार के बोनट पर 4-5 केक रखे गए। 17 साल का लड़का केक काट रहा था। उसके दोस्त और पिता भी मौजूद थे। सभी मिलकर हुड़दंग मचा रहे थे। गाने भी बजा रहे थे। बीच सड़क पर बर्थ-डे सेलिब्रेशन के दौरान ट्रैफिक जाम होने के बाद लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जिसमें लोगों की परेशानी का जिक्र किया गया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मॉल संचालक के बेटे को पकड़ा। फिर उसके खिलाफ महज 300 रुपए का चालान काटकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर औपचारिकता निभाई।

शहर में इस तरह के और मामले सामने आए थे

पिछले महीने रायपुर में देर रात सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इसमें एक युवक के हाथ में तलवार थी। युवक अपने दोस्तों के कंधे पर बैठकर हवा में तलवार लहराता रहा।  इस मामले में एंटी क्राइम यूनिट के सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली टीम को भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए है।


No comments

दुनिया

//