रायपुर। आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी है। सचिव सह आबकारी आयुक्त, आर. संगीता ने समस्त जिलों एवं संभाग के ...
रायपुर। आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी है। सचिव सह आबकारी आयुक्त, आर. संगीता ने समस्त जिलों एवं संभाग के प्रभारी अधिकारियों को उनके प्रभार के जिलों में सतत् गश्त एवं निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
इसी अनुक्रम में विभाग द्वारा निरंतर मदिरा से संबंधित अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की दृष्टि से संभाग स्तर, जिला स्तर पर आबकारी टीम द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा की गई कुछ विशेष कार्यवाहियां इस प्रकार हैं:
कबीरधाम जिले में बड़ी कार्यवाही
आबकारी दल ने कबीरधाम जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। टीम ने 12 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप एक वाहन की तालाशी ली, जिसमें 330 पेटी देशी मदिरा प्लेन और 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 25 लाख 5 हजार रुपये है। आरोपी राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
राजनांदगांव जिले में कार्यवाही
आबकारी दल ने राजनांदगांव जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की। टीम ने 11 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त चिचोला के अन्तर्गत आठरा से भकुर्रा मार्ग पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 288 नग देशी मदिरा संत्री और 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 4 लाख 15 हजार 20 रुपये है। आरोपी जितेन्द्र कुमार भूआर्य पिता बिसेलाल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
बिलासपुर जिले में बड़ी कार्यवाही
आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिलासपुर जिले में अवैध मदिरा परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। टीम ने 10 फरवरी 2025 को ग्राम छतौना थाना चकरभाटा में एक कंटेनर क्रमांक भ्त्68फ4175 और एक क्रेटा कार की तालाशी ली, जिसमें 1000 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपये है। आरोपी शिव कुमार सैना और रवि शर्मा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
दुर्ग जिले में कार्यवाही
आबकारी दल ने दुर्ग जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की। टीम ने 10 फरवरी 2025 को दुर्ग जिले के नगपुरा ग्राम के एक फार्म से 25 पेटी विदेशी मदिरा गोवा बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 1 लाख 68 हजार 750 रुपये है। आरोपी महेन्द्र चन्द्राकर पिता भागवत चन्द्राकर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
कोरबा जिले में कार्यवाही
आबकारी दल ने कोरबा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की। टीम ने 09 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त दीपका के अन्तर्गत ग्राम कोटिखर्रा थाना चौकी कोरबी में सदिग्ध मोटरसाईकल सवार 02 व्यक्तियों को रोककर पतासाजी करने पर केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु कुल 38 लीटर विदेशी मदिरा गोवा बरामद किया गया। आरोपी रमेश और संतोष पोर्टे के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क, च) 34(2) 36, 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
बेमेतरा जिले में बड़ी कार्यवाही
आबकारी दल ने बेमेतरा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। टीम ने 07 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त बेमेतरा के अन्तर्गत एक चार पहिया कंटेनर की तालाशी ली, जिसमें 780 पेटी विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 50 लाख 70 हजार रुपये है। आरोपी ईशाक शाह और फैजान हुसैन के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण तैयार किया गया।
बलौदाबाजार जिले में बड़ी कार्यवाही
आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बलौदाबाजार जिले में अवैध मदिरा परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। टीम ने 07 फरवरी 2025 को सिमगा के ताज ढाबा के पास एक ट्रक से 776 पेटी मध्यप्रदेश विक्रय हेतु विदेशी मदिरा गोवा बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
दुर्ग जिले में कार्यवाही
आबकारी दल ने दुर्ग जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की। टीम ने 07 फरवरी 2025 को आरोपी पुकेश्वर खरे से 31 पेटी विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल और एक मारूति स्वीफ्ट बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
बलौदाबाजार जिले में कार्यवाही
आबकारी दल ने बलौदाबाजार जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की। टीम ने 07 फरवरी 2025 को आरोपी प्रेमू लाल बंजारे से 34 पेटी विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 2 लाख 29 हजार 500 रुपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
कबीरधाम जिले में बड़ी कार्यवाही
आबकारी दल ने कबीरधाम जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। टीम ने 04 फरवरी 2025 को आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप एक ट्रक से 393 पेटी देशी मदिरा प्लेन और 100 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गईं। इसकी कीमत लगभग 20 लाख 50 हजार 500 रुपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
जिला रायपुर के आबकारी दल ने 01 फरवरी 2025 को आरोपी प्रदीप मार्कण्डे से 1170 लीटर मदिरा जप्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 45 हजार रुपये है। इसके अलावा, 01 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक लगभग 33874 लीटर मदिरा और 10 वाहन जप्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ 23 लाख 56 हजार 430 रुपये और 1 करोड़ 59 लाख 91 हजार 520 रुपये है।
No comments