Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

निकाय चुनाव में बीजेपी ने किए 20 बड़े वादे : छात्राओं को फ्री सैनेटरी पैड.. प्रॉपर्टी टैक्स में छूट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने वादों के साथ मैदान में हैं। बीजेपी के अटल वि...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने वादों के साथ मैदान में हैं। बीजेपी के अटल विश्वास पत्र के बाद अब कांग्रेस अपना जन घोषणा पत्र जारी करेगी। बुधवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है। इसे पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन समेत सभी जिलों में एक साथ रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे 'अटल विश्वास पत्र' नाम दिया गया है। इसमें कुल 20 बड़े वादे किए गए हैं, जो जनता के लिए कई सुविधाएं और राहत लेकर आने का दावा करते हैं।

बीजेपी के घोषणा पत्र के जवाब में कांग्रेस ने पुराने वादों की लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब भाजपा अपने पिछले घोषणा पत्र को पूरा नहीं कर पाई, तो किस नैतिकता से नए वादे कर रही है? 2023 के विधानसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ के नाम पर किए गए 20 वादों में से 17 आज भी अधूरे हैं, जबकि जिन 3 वादों पर कुछ काम हुआ है, वो भी आधे-अधूरे हैं।

अब कांग्रेस की बारी

बीजेपी के इस घोषणा पत्र के बाद अब कांग्रेस के वादों पर सबकी नजरें टिकी हैं। कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी होगा, जिसमें वह क्या खास योजनाएं लेकर आएगी, यह देखने वाली बात होगी। क्या कांग्रेस बीजेपी से अलग और ज्यादा आकर्षक वादे कर पाएगी? यह चुनावी मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है।

No comments

दुनिया

//