रायपुर। आयकर विभाग के सर्वे में रायपुर और धमतरी में स्थित दो प्रमुख सराफा कारोबारियों के यहां 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। आईट...
रायपुर। आयकर विभाग के सर्वे में रायपुर और धमतरी में स्थित दो प्रमुख सराफा कारोबारियों के यहां 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। आईटी अधिकारियों ने 30 घंटे से अधिक समय तक एएम ज्वेलर्स (रायपुर) और श्री सेठिया ज्वेलर्स (धमतरी) के यहां तलाशी ली। आयकर अधिकारियों द्वारा गहन पूछताछ के बाद एएम. ज्वेलर्स के संचालक सुनील पारख और उनके बेटे अंकित पारख ने 10 करोड़ की टैक्स चोरी की बात स्वीकार की, जबकि सेठिया ज्वेलर्स के संचालक राहुल सेठिया ने 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की बात कबूल की। एएम ज्वेलर्स की टैक्स चोरी 12 किलोग्राम अतिरिक्त स्वर्ण आभूषणों के रूप में सामने आई, जबकि श्री सेठिया ज्वेलर्स ने 6 किलोग्राम अतिरिक्त सोने के भंडार पर कर देनदारी छिपाई। परिणामस्वरूप, दोनों प्रतिष्ठानों को क्रमशः 3 करोड़ और 1.5 करोड़ का अग्रिम कर 15 मार्च तक जमा करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही अतिरिक्त दंड भी लगाया जाएगा।
No comments