रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने और आने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे दुर्ग से प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म स...
रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने और आने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिससे दुर्ग से प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से एक ट्रेन दुर्ग और कटनी के बीच चार फेरों के लिए चलाई जा रही है, जिससे कटनी पहुंचकर यात्री अन्य ट्रेनों से प्रयागराज पहुंच सकें।
इसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच लगाया है, जिससे यात्रियों को अधिक कंफर्म बर्थ मिल सकें। यह अतिरिक्त कोच 28 जनवरी से 29 जनवरी तक लगाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रेन नंबर 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, 5 एवं 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को चलेगी।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी को चलेगी और वाराणसी से 10 फरवरी वापस दुर्ग के लिए रवाना होगी। ट्रेन नंबर 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 22 फरवरी को चलेगी और वाराणसी से 24 फरवरी को रवाना होगी।
No comments