Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोरबा बंग समाज ने किया समारोह आयोजित

कोरबा। कोरबा जिले में बंग समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ के...

कोरबा। कोरबा जिले में बंग समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ के सी देवनाथ एवं महासचिव अधिवक्ता श्यामल मल्लिक ने निहारिका स्थित सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया।कार्यक्रम में कोरबा बंग समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। उन्होंने सुभाष चौक में मोमबत्ती जलाकर नेताजी की जयंती मनाई। इस अवसर पर नेताजी के जीवन और उनके योगदान पर विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान, कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ के सी देवनाथ ने कहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान नेता और देशभक्त थे। उनके आदर्श और सपने आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।कार्यक्रम का समापन मिठाई एवं खिचड़ी भोग के वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी के आदर्शों को अपनाने और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कोरबा बंग समाज द्वारा आयोजित इस समारोह ने न केवल नेताजी के जीवन और उनके योगदान को याद दिलाया, बल्कि यह भी दिखाया कि उनके आदर्श और सपने आज भी प्रासंगिक हैं।

No comments

दुनिया

//