Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

टीबी मुक्त सूरजपुर के लिए गहन चिंतन

सूरजपुर। जिला को टीबी मुक्त जिला कैसे बनाया जाये इसके लिए गहन चिंतन बैठक जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र सूरजपुर में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ ...


सूरजपुर। जिला को टीबी मुक्त जिला कैसे बनाया जाये इसके लिए गहन चिंतन बैठक जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र सूरजपुर में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता के अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभागीय कर्मचारियों एवं साथी संस्था पिरामल फाऊंडेशन का मत लिया गया। ब्लाकों की वर्तमान स्थिति का समीक्षा किया गया । डीटीओ डॉ सरूता ने कहा की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में जब सूरजपुर की बारी आती है तो थोड़ी घबराहट होती है।

इस लिए हमें अपने कार्य क्षेत्र के एक एक पहलूओं का चिन्हांकन करना होगा। किसी ब्लांक की क्या स्थिति है और चुनौतियां कौन कौन सी है। उन चुनौतियों का समाधान जिला से कैसे निकाला जायेगा यह कार्य भी हम सभी लोगों को मिल कर करना होगा। नि क्षय निरामय कार्यक्रम अन्तर्गत बारम्बार समीक्षा होगा। ब्लॉक मेडिकल आफिसर से मिल कर प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा करें , सेक्टर की स्थिति सुपरवाइजर को बतायें।

संजीत कुमार ने सभी ब्लाकों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ब्लॉक में जब भी अन्तरविभागीय विभागों का बैठक हो उसमें सहभागी होकर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने का कोशिश करे। कार्यक्रम पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने भी विचार रखे। बैठक में सुभाष यादव, निरेश दुबे, राम विलास सिंह, कविर सिंह, पीएन साहु, मदनलाल,कविता गुप्ता, नितेश दुबे धन्नुलाल आदि उपस्थित रहे।


No comments

दुनिया

//