राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम ने लंबे समय बाद अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। नीलगिरी पार्क में अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई गई मुरुम क...
राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम ने लंबे समय बाद अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। नीलगिरी पार्क में अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई गई मुरुम की सड़कों को बुलडोजर से खोदा गया है। वहीं प्लाटिंग की तैयारी करने वाले को बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस भी जारी किया गया है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि कौरिनभाठा में नीलगिरी पार्क के पास खसरा क्रं. 174/1,4,6,7 में मुरुम डालकर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी, जिसकी जानकारी होते ही निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची।
जहां मुरुम डालकर बनाई गई सड़क को खोद दिया गया। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित को नोटिस भी जारी किया गया है। इसके साथ ही आयुक्त ने निगम की तकनीकी टीम को अवैध कॉलोनी व अवैध प्लाटिंग की जांच कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद भी अवैध प्लाटिंग बंद नहीं करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इधर आम लोगों से जमीन खरीदने से पहले नजूल शाखा से जमीन की पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही निवेश की अपील की है। अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई गई मुरुम की सड़क को खोदा गया।
No comments