कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और लंबित कार्यो...
कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए उनके जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन के निर्देश दिए। इस दौरान सायकल रैली, स्कूलों और छात्रावास में खेल गतिविधियां एवं क्विज प्रतियोगिताएं तथा अमृत सरोवरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण की जानकारी ली और कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाते हुए प्राथमिकता के साथ पूरा करें। उन्होंने मनरेगा के लंबित कार्यों में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में एक दिन बैंकिंग डे का आयोजन कर वहां ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी आवश्यक जानकारी देने और सायबर अपराध के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकासखण्डवार कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और सभी जनपद सीईओ को प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने हेतु मिशन मोड में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने माओवाद पीड़ितों एवं समर्पितों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक इसके अलावा राशन कार्ड के ईकेवायसी, आंगनबाड़ियों में शौचालय निर्माण सहित समय-सीमा में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर कार्यवाही पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments