धमतरी। सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग द्वारा ब...
धमतरी। सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग द्वारा बस स्टैण्ड धमतरी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 13 और 14 दिसम्बर को किया गया है। बड़ी संख्या में लोग फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं, जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी पुस्तक, पॉम्पलेट, ब्रोशर इत्यादि का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं महतारी वंदन योजना, नलजल योजना, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर पहुंच रहीं जन-जन तक, प्रधानमंत्री आवास योजना, रामलला दर्शन योजना, कृषक उन्नति योजना, धान खरीदी का महापर्व, खिलाड़ियों की प्रतिभा को मिल रहा प्रोत्साहन, गौमाता संरक्षण और सम्मान इत्यादि से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।
No comments