जगदलपुर। जगदलपुर में शनिवार देर रात बाइक सवार युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि, एक युवक की मौके पर ही मौत ह...
जगदलपुर। जगदलपुर में शनिवार देर रात बाइक सवार युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम करने की कोशिश की।
हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद सभी लौट गए। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार 2 युवक अपने घर जा रहे थे। दोनों युवक के नाम का पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद माहौल काफी गर्म हो गया था। पुलिस को जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है।
No comments