Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बाघ ने भैंस और बकरी का किया शिकार, आठ गांवों में अलर्ट

  कोरिया। बैकुंठपुर जिले में मरवाही के जंगल में विचरण करने वाला बाघ एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से खडग़वां वनपरिक्षेत्र की सीमा क्षेत्र के जंग...

 


कोरिया। बैकुंठपुर जिले में मरवाही के जंगल में विचरण करने वाला बाघ एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से खडग़वां वनपरिक्षेत्र की सीमा क्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। मामले में वन महकमा ड्रोन से जंगल में बाघ का लोकेशन ट्रैप करने में जुटा है। साथ ही ग्राम पंचायत भौंता के नजदीक जंगल में लोकेशन मिलने के कारण गांव में मुनादी कराई गई।

वहीं वन अमला अलाव जलाकर रात्रि गश्त और निगरानी कर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास तीन बकरियों पर हमला कर दिया है। जिसमें एक बकरी की मौत हो चुकी है। मामले में वन संरक्षक वन्यप्राणी अंबिकापुर मनेंद्रगढ़ और मरवारी वनमंडल में बाघ मूवमेंट की जानकारी ले रहे हैं।

साथ ही आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को रात में घर से बाहर नहीं निकलने मुनादी करा रहे हैं। ग्रामीण भी मवेशी चराने जंगल की ओर नहीं जा रहे हैं। रविवार शाम को भौंता से कोड़ा पहुंच गया है। इस बीच एक गाय और भैंस को अपना शिकार बनाया गया। यह एरिया कोरिया वनमंडल के खडग़वां परिक्षेत्र में आता है।

टाइगर की मूवमेंट पर ड्रोन से नजर

वनमंडल मनेंद्रगढ़ के डीएफओ मनीष कश्यप ने सीमा क्षेत्र के जंगल में बाघ विचरण की खबर मिलने के बाद बिजली काटने कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल को पत्र लिखा है। क्योंकि कई बार ग्रामीण करंट फैलाकर जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। ईई एनपी सिंह ने कहा कि बाघ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शनिवार से बंजी-बंदेली फीडर से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इस फीडर से 7-8 गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। टाइगर के मूवमेंट पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

No comments

दुनिया

//