Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सीईओ ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचाल...


बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाॅ. कन्नौजे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-23 तक स्वीकृत प्रथम किश्त प्राप्त अपूर्ण, निर्माणाधीन आवासों तथा द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त पूर्णता हेतु लंबित आवासो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को आबंटित नवीन लक्ष्य के विरूद्ध में आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त हेतु राशि अंतरण की जानकारी ली। उन्होंने प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों से मुलाकात कर एवं जनसामान्य में योजना के प्रति जागरूकता लाने की दृष्टि से उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित कर हितग्राहियों को आवास निर्माण के संबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान करने को कहा। बैठक में उप-संचालक पंचायत आकाश सोनी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments

दुनिया

//