Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

पुलिस ने नए साल में बवाल रोकने के लिए बदमाशों की कराई परेड

  रायपुर। नए साल के जश्न में बाधा न हो इसलिए पुलिस ने बदमाशों की परेड कराई है। करीब 50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पुलिस ने पट्टे से पीटा। इसके ...

 


रायपुर। नए साल के जश्न में बाधा न हो इसलिए पुलिस ने बदमाशों की परेड कराई है। करीब 50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पुलिस ने पट्टे से पीटा। इसके अलावा एडिशनल एसपी क्राइम ने बदमाशों को गुंडागर्दी करने को लेकर भी चेतावनी दी है। इस दौरान बदमाश कान पकड़े पुलिस के सामने खड़े नजर आए।

दरअसल, सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाके के करीब 50 बदमाशों को थाने तलब किया। जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन भी लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं। करीब 50 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। फिर पुलिस ने इन्हें मुर्गा बनवाया।

शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई कि चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवाते हुए पट्टे से पीटा। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए, माफी मांगते दिखे। मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात कही। इसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें सही से जीवन जीने की हिदायत दी।

No comments

दुनिया

//