Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

अवैध काष्ठ परिवहन, 8 ट्रैक्टर जप्त

बालोद। वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में जिले में अवैध काष्ठ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते...


बालोद। वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में जिले में अवैध काष्ठ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि वन विभाग के अमले द्वारा रात्रिगश्त के दौरान बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर पाररास से जुंगेरा के बीच 04 ट्रैक्टर, बघमरा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक के पास 01 ट्रैक्टर, वनोपज जाँच नाका तालगांव के समीप 01 ट्रैक्टर तथा ग्राम चैरेल के पास 02 ट्रैक्टर को अवैध काष्ठ परिवहन किये जाने के कारण जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जप्त की गए सभी वाहनमय काष्ठ को शासकीय काष्ठागार में रखा गया है। जप्त ट्रैक्टरों में कसही, साजा, प्रतिबंधित प्रजाति के अर्जुन वृक्ष तथा अन्य मिश्रित प्रजाति लट्ठा 12   घनमीटर तथा अन्य मिश्रित प्रजाति के 06 जलाऊ चट्टा लदा पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों में जप्त काष्ठ के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ वनोपज परिवहन अधिनियम 2001 के नियम 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

No comments

दुनिया

//