रायपुर। राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने पटाखा फोड़ने से मना करने पर ...
रायपुर। राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने पटाखा फोड़ने से मना करने पर जमकर मारपीट की है। यह मारपीट एक परिवार के सदस्यों के साथ हुई है। इस मारपीट के दौरान कुछ लड़कों का शर्ट भी फट गया उसके बावजूद बदमाश उसे बत्ते से पीटते रहे।
इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। इसमें एक 65 साल के बुजुर्ग का सिर भी फूट गया है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। खमतराई थाना प्रभारी एस एन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना करने पर यह पूरा विवाद हुआ है।
प्रताप नाम के व्यक्ति ने शिकायत की है। बताया जा रहा है कि घर के बुजुर्ग के साथ सबसे पहले गाली गलौज और मारपीट हुई है। इसके बाद बेटे ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीट दिया।
No comments