रायपुर। रायपुर में 2 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी और एनट...
रायपुर। रायपुर में 2 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी और एनटीपीसी की सहायक कंपनी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार, दोनों कंपनियां मिलकर एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाएंगी। संयुक्त उपक्रम कंपनी के माध्यम से राज्य में लगभग 2 गीगावॉट (2 हजार मेगावॉट) क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का काम करेंगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के ईडी सीएल नेताम, एमआर बागड़े, संदीप मोदी, मुख्य अभियंतागण जेएस बोंडे, रजनीश जांगड़े, एमएस कंवर समेत एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह समझौता राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा दायित्वों (आरजीओ) को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके द्वारा हरित ऊर्जा स्त्रोतों से ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस करार से राज्य में हरित ऊर्जा स्त्रोतों से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का सृजन होगा, जिससे कि राज्य की भावी विद्युत आवश्यकताओं के साथ ही राज्य के समग्र विकास और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग मिलेगा।
मेसर्स एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक एसके कटियार और एनटीपीसी के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीके मिश्रा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता में एनजीईएल की ओर से महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) धीरेंद्र जोशी और सीएसपीजीसीएलकी ओर से मुख्य अभियंता (कार्पोरेट प्लानिंग एण्ड बिजनेस डेवलेपमेंट) गिरीश गुप्ता की ओर से हस्ताक्षर किया गया। ज्वॉइंट वेंचर कंपनी के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का संपादन किया जाएगा।
No comments