Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे, 29 को हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महायुति गठबंध...


नई दिल्ली। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार महायुति गठबंधन में कई बैठकों के बाद अब एक नाम पर सहमति बनती दिख रही है. सूत्रों की मानें तो राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. माना जा रहा है कि 29 नवंबर को उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाए. साथ ही दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आज शाम होने जा रही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का भी ऐलान संभव है. 

सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम अगर बीजेपी हाईकमान की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाती है तो दो दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल रहने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा सकता है. 

बताया जा रहा है कि महायुति गठबंधन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को मना लिया है और अब एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी छोड़ दी है. इन सब के बीच सूत्रों के हवाले से अब ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में सीएम पद की दावेदारी छोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे की पार्टी को केंद्र में तीन अहम मंत्रालय देने का मन बना लिया है. एकनाथ शिंदे को जो तीन मंत्रालय देने की तैयारी चल रही है उनमें शहरी विकास मंत्रालय, लोक निर्माण मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय शामिल हैं.

No comments

दुनिया

//