Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

राज्योत्सव के जिला स्तरीय समारोह में जिले के 24 शिक्षक हुए सम्मानित

अम्बिकापुर। राज्योत्सव 2024 के जिला स्तरीय समारोह में मंगलवार कोछत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसं...


अम्बिकापुर। राज्योत्सव 2024 के जिला स्तरीय समारोह में मंगलवार कोछत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा जिले के 24 शिक्षक सम्मानित हुए। इस सम्मान समारोह में प्रत्येक विकासखण्ड के तीन-तीन शिक्षक को शिक्षादूत तथा जिला स्तर पर तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप सम्मान दिया गया। नेताम ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। सम्मान प्राप्त सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण में शिक्षादूत को पुरस्कार राशि में 2 हजार रुपए तथा ज्ञानदीप में राशि  5 हजार रुपए प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण में शिक्षादूत पुरस्कार से रचना गुप्ता, दिव्या तिवारी, प्रियंका राय गुप्ता, राजमुनी किण्डो, संतोष कुमार गुप्ता, शिप्रा श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार, सरमान सिंह विद्यंराज, ज्योतिष कुमार तिग्गा, उमेश कुमार कुशवाहा, पुष्पा सिंह, फरीदा अख्तर, गायत्री सोनवानी, शशि शर्मा, कृष्णा दास, लीली पुष्पाली, देवस्वरूपा टोप्पो, टिबला तिग्गा, शिवपाल सिंह, निर्मला पुष्पीका किरण एवं शशिकांता तिर्की को तथा ज्ञानदीप पुरस्कार से दयाराम पटेल, संध्या जोशी एवं प्रीति पाण्डेय को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, एडीपीओ रमेश सिंह, एपीसी रविशंकर पाण्डेय तथा एपीसी भरत लाल अग्रवाल ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी तथा प्रोत्साहित किया।

No comments

दुनिया

//