बिलासपुर। ग्राम करमा के हाई स्कूल के आगे मेन रोड में 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू के द्वारा शिवरात्री साहू पर ईंट से प्राणघातक हमला कर ...
बिलासपुर। ग्राम करमा के हाई स्कूल के आगे मेन रोड में 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू के द्वारा शिवरात्री साहू पर ईंट से प्राणघातक हमला कर सिर में गंभीर चोंट पहूंचाया है। जिससे वह बेहोश होने पर आहत शिवरात्री साहू को ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 491/2024 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता साजी हेतु वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में त्वरित टीम गठित कर आरोपी 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताये कि आपसी परिवारिक विवाद के कारण जान से मारने की नियत से ईंट से प्राण घातक हमला करके शिवरात्रि साहू के सिर, चेहरा को मारकर चोंट पहुचाया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपी 1. घनष्याम साहू 2. राधेष्याम साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
1. घनष्याम साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 24 साल
2. राधेष्याम साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 26 साल साकिनान नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
No comments