बालोद। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में आज ’जनजाति गौरव समृति कार्यक्रम’ के अंतर्गत चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियो...
बालोद। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में आज ’जनजाति गौरव समृति कार्यक्रम’ के अंतर्गत चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य एस.डी. खिलारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों केे द्वारा जनजाति समाज के क्रांतिकारियों बिरसामुंडा, रानी दुर्गावती, शहीद वीरनारायण सिंह, तिल्का मांझी आदि की वीरगाथा एवं उनकी संस्कृति को चित्रकला एवं निबंध के माध्यम से अपनी भावी पीढ़ी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी मोहित साहू, जितेन्द्र कुमार, पुरन लाल ठाकुर, आशीष साहू शेखर साहू,सुशील दुबे, कौशल धनकर सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments