कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली और लंबित निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्...
कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली और लंबित निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य शासन द्वारा बस्तर क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बस्तर संभाग के खेल प्रतिभा को संवारने और निखारने के उद्देश्य से नवंबर माह में बस्तर ओलंपिक का आयोजन शुरू हो रहा है, जिसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए बस्तर ओलंपिक में भाग लेने और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बहुत अच्छा अवसर है। उन्होंने इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों एवं युवाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने सभी जनपद सीईओ एवं महाविद्यालयों-विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया।
कलेक्टर दुदावत ने बैठक में भारत सरकार की नशा मुक्ति अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए और कहा कि इस अभियान में एनसीसी और एनएसएस के वालेंटियर के माध्यम से विद्यालयों व महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशे के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी दें।
उन्होंने सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर भी आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के लिए जारी दिशा-निर्देर्शों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में 05 नवंबर को जिला स्तरीय आयोजन होगा। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
No comments