गरियाबंद। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा 28 एवं 29 सितम्बर को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टिंकरथान 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया...
गरियाबंद। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा 28 एवं 29 सितम्बर को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय टिंकरथान 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राएं टिंकरथान प्रतियोगिता में दिये गये थीम अर्बन एवं रूरल पर आधारित मॉडल निर्माण एवं प्रेजेंटेशन पर कार्य किया। प्रतियोगिता में राज्य भर से निजी एवं शासकीय एटीएल एवं नॉन एटीएल स्कूल से 280 टीम शामिल हुए, जिसमें से अकलवारा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने शानदार विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कौंदकेरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात बच्चों ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बच्चों को विज्ञान मॉडल पुरस्कार मिलने पर हर्ष जाहिर किया। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। साथ ही पढ़ाई के अलावा विज्ञान और नवाचार के कार्यो में भी रूचि लेते हुए आगे बढ़ने प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर से मुलाकात कर खुशियां जताई।
No comments