Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

गांव का सरपंच लापता, ग्रामीणों ने पोस्टर लेकर शुरू की खोज

कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र के आदर्श ग्राम कापसी में सरपंच की लापरवाही और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए उसे खोजने ...


कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र के आदर्श ग्राम कापसी में सरपंच की लापरवाही और गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए उसे खोजने का अभियान छेड़ दिया है। गांव के एक निवासी ने सरपंच की गुमशुदगी के पोस्टर छपवाकर मंदिर जाकर भगवान से सरपंच को ढूंढ़ने की गुहार लगाई।

गांव के संजय पोदार ने बताया कि पिछले चार महीनों से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि गांव में स्वच्छता को लेकर सरपंच सुखदेव पटेल से कई बार आवेदन देकर सफाई करवाने की मांग की गई थी, लेकिन सरपंच ने कोई कार्रवाई नहीं की।

संजय पोदार ने बताया, “सरपंच न तो पंचायत भवन में मिलते हैं और न ही गांव की समस्याओं पर ध्यान देते हैं। अब भगवान से प्रार्थना है कि वह सरपंच को सद्बुद्धि दें और उन्हें खोजने में हमारी मदद करें।” ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 30 लोगों के हस्ताक्षर वाला आवेदन सरपंच को पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन चार महीने बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है।

गांव में लगातार बढ़ती गंदगी के कारण दुर्गंध और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों की इस अनोखी पहल ने प्रशासन का ध्यान भी इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया है। अब देखना होगा कि सरपंच कब सामने आते हैं और कब गांव की स्वच्छता की स्थिति में सुधार होता है।

No comments

दुनिया

//