रायपुर।रायपुर के शासकीय स्कूलों में जेईई एवं नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्स...
रायपुर।रायपुर के शासकीय स्कूलों में जेईई एवं नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही विनोबा पोल स्टार के युवाओं को छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने प्रेरित किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि लक्ष्य तय करने से सफलता अवश्य मिलती है। मेहनत और कड़ी लगन के साथ अध्ययन करने से हर उंचाईयों को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने शैक्षणिक अनुभव भी साझा किए और युवाओं को सफल बनने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने विनोबा पोल स्टार के छात्र-छात्राओं को भी बैग भेंट किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि रायपुर के 20 अलग-अलग स्थानों में स्कूली बच्चों को निःशुल्क जेईई एवं नीट की तैयारी के लिए कोचिंग उपलब्ध कराए गए है। जहां पर प्रतिदिन दो से तीन घंटे तक अनुभवी शिक्षक पढ़ाते है। उन्हीं में से 100 बच्चों को चयनित किया गया।
No comments