भिलाई। हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। वाय शेप ओवरब्रिज के ऊपर सड़क पर काफी मात्रा में ऑयल फैला पड़ा था। पेट्रोलि...
भिलाई। हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। वाय शेप ओवरब्रिज के ऊपर सड़क पर काफी मात्रा में ऑयल फैला पड़ा था। पेट्रोलिंग कर रही टीम के जवानों को सूचना मिली। ऑयल से वाहन चालकों के स्लिप होकर गिरने की आशंका पर जवान तुरंत रेत लेकर ब्रिज पहुंचे और ऑयल पर रेत डालकर लोगों को हादसे का शिकार होने से बचा लिया। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि एनच 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किलोमीटर के बीच में चार हाइवे पेट्रोलिंग तैनात किए गए हैं, जो लगातार जाम को हटाने समेत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करते हैं। वाईशेप ब्रिज के ऊपर आयल गिरे होने की सूचना मिली। इस पर जवानों ने उस पर रेत डालकर आवाजाही बहाल की। यातायात पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की बिना हिचक के मदद करें और समय पर उनका इलाज मिलने से जान बचाई जा सकती है।
No comments