Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

हॉस्पिटल से ऑक्सीजन पाईप चुराने वाला गिरफ्तार

  धमतरी। हॉस्पिटल से ऑक्सीजन पाईप चुराने वाला गिरफ्तार हुआ है। 18/08/2024 को 12:40 बजे करीबन सिविल अस्पताल कुरूद आक्सीजन हाउस मे घुसकर दिनदह...



 

धमतरी। हॉस्पिटल से ऑक्सीजन पाईप चुराने वाला गिरफ्तार हुआ है। 18/08/2024 को 12:40 बजे करीबन सिविल अस्पताल कुरूद आक्सीजन हाउस मे घुसकर दिनदहाडे आक्सीजन प्लांट का 04 नग पाईप कीमती 40,000/- रू को चोरी कर ले जाने थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी एवं थाना स्टॉफ द्वारा आरोपी का त्वरित पतासाजी कर आरोपी दुर्गा प्रसाद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर उसके पास से अस्पताल के पीछे छिपाकर रखे 04 नग आक्सीजन पाईप 3.3 फीट का 04 नग बोल्ट, 04 नग नट, 04 खिला कापर, 01 नग पाना को जप्त कर अपराध सबुत पाया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अप०क्र. 360/24 धारा 331 (3), 305 (e) बीएनस.के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल दाखिल कराया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरूण साहू,सउनि.सुरेश नंद,आर.दिलेश्वर टंडन, आर.महेश साहू,लोकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा। आरोपी का नाम दुर्गा प्रसाद ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 28 वर्ष सा० कन्हारपुरी थाना कुरूद जिला धमतरी छ०ग

No comments

दुनिया

//