Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों में मचा हड़कंप, केबल काटना शुरू

कांकेर: विद्युत खंभों में केबल लटकाने वाले इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों पर विद्युत विभाग कार्जरवाई कर रही है। अपना नेटवर्क फैलाने के लिए शहर...

कांकेर: विद्युत खंभों में केबल लटकाने वाले इंटरनेट कंपनियों के ऑपरेटरों पर विद्युत विभाग कार्जरवाई कर रही है। अपना नेटवर्क फैलाने के लिए शहर में एयरटेल, जियो और लोकल टीवी डिस्क वालों का केबल बिजली खंभों में लटकाए गए थे। बिजली विभाग ने उनका केबल काटना शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता एस किंडो ने बताया कि जब इंटरनेट कंपनियों एयरटेल और प्राइवेट ऑपरेटरों को नोटिस दिया जा चुका था। उन्हें खंभों का उपयोग करने के लिए पंजीयन करा कर विधिवत अनुमति लेने कहा गया था। उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि अनुमति नहीं लेने पर उनके द्वारा लगाए गए फाइबर आप्टिकल और केबल को काट दिया जाएगा। इसके बावजूद आपरेटरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। परिणाम स्वरूप उनके द्वारा लगाए गए केबल को काटना पड़ रहा है। विभाग द्वारा केबल काटने के बाद कंपनियों के ऑपरेटरों ने विभाग से विधिवत अनुमति लेने विद्युत विभाग पहुंचे। कंपनियों के आपरेटरों ने केबल लगाने विद्युत विभाग के खंभो का उपयोग कर उसका विधिवत किराया देने के लिए विद्युत कंपनी में आवेदन देना शुरू कर दिए है। 

No comments

दुनिया

//