लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस विभाग में 60 हजार भर...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस विभाग में 60 हजार भर्तियां होंगी. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के बाद ये भर्तियां होंगी और इसमें से 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती होगी. यह भर्ती सीधे तौर पर होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में 60 हजार भर्तियां कभी एक साथ नहीं हुई हैं. सीएम योगी ने कहा कि हम 20 फीसदी बेटियों को पुलिस विभाग में भर्ती करेंगे, ताकि वो शोहदो का ठीक से उपचार कर सके.
यूपी में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. विपक्ष बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहा है और सरकार के खिलाफ हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है. ऐसे योगी सरकार की ओर से बड़ा दांव खेला गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं. ऐसे में चुनाव से पहले विपक्ष के मुद्दा को खत्म करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है.
वहीं, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (एटीआरई) के तहत 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जून 2020 में जारी चयन सूची एवं 6800 अभ्यर्थियों की पांच जनवरी 2022 की चयन सूची को दरकिनार कर नए सिरे से सूची बनाने के आदेश दिए हैं.
No comments