Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

हेमंत सोरेन का विश्वास मत 8 को, 9 को हो सकता है कैबिनेट विस्तार

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं ग...

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. गुरुवार की शाम 4:45 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार को सप्ताह भर के अंदर विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है.

प्रोजेक्ट भवन जाकर हेमंत सोरेन ने ग्रहण किया पदभार

इधर, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक कर आठ जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया है. फिलहाल सरकार के पास 47 विधायकों का साथ है. फ्लोर टेस्ट के अगले दिन नौ जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इधर, मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन जाकर पदभार भी ग्रहण कर लिया.

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दी बधाई व शुभकामनाएं

शपथ लेने के उपरांत राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) वंदना दादेल ने मुख्यमंत्री की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी द्वारा मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रूपी सोरेन, बसंत सोरेन समेत कई विधायक, सांसद, वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

हेमंत सोरेन ने एक ही कार्यकाल में दूसरी बार शपथ ली

झामुमो के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार में हेमंत सोरेन ने पहली बार दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. फिर 31 जनवरी 2024 को इडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने.

28 जून को जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन, 4 जुलाई को ली शपथ

हेमंत सोरेन 28 जून को जमानत पर रिहा किये गये. तीन जुलाई को गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा नेता चुना गया और चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक अगले ही दिन हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह एक ही कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

अचानक हुआ शपथ ग्रहण पर फैसला

गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे राजभवन की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रण दिया गया. उनसे पूछा गया कि कब शपथ लेंगे. इसके बाद हेमंत सोरेन के आवास में राज्यपाल के आमंत्रण को लेकर मंत्रणा की गयी. फिर राजभवन को दिन के दो बजे के करीब सूचना दी गयी कि गुरुवार को ही शाम 4.45 बजे शपथ ग्रहण करना चाहते हैं. इसके बाद राजभवन द्वारा तैयारी की गयी और हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

No comments

दुनिया

//