उत्तर बस्तर कांकेर। जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई, जिसमें एडीएम एस. अहिरवार ने अल्प...
उत्तर बस्तर कांकेर। जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई, जिसमें एडीएम एस. अहिरवार ने अल्पसंख्यकों के लिए संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति की विभागवार जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की शुरूआत में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एल.आर. कुर्रे ने समिति की पूर्व बैठक के विभागवार पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी। बैठक में एडीएम ने शिक्षा विभाग को उर्दू शिक्षकों की भर्ती, उर्दू पुस्तकों की उपलब्धता और मदरसे के आधुनिकीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही अंत्यावसायी एवं कौशल विकास के तहत् प्रशिक्षण तथा रोजगार उपलब्ध कराने, पशु पालन के कार्य स्वीकृत करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयीन शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिये अधिक संसाधन, मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण, मेधावी विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से शैक्षणिक अधोसंरचना को उन्नत करना, गरीबों के लिये स्व-रोजगार एवं मजदूरी रोजगार योजना, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, आर्थिक क्रियाकलापों के लिये ऋण सहायता, राज्य एवं केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती, मलिन बस्तियों की स्थिति में सुधार और ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपनी मांग एवं समस्याएं रखीं और आवश्यक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments