जांजगीर। जिले के जांजगीर नैला और चांपा रेलवे स्टेशन के बीच सुनसान इलाकों में कुछ शरारती तत्व यात्री गाड़ियों पर पथराव कर रहे हैं। इससे कई बा...
जांजगीर। जिले के जांजगीर नैला और चांपा रेलवे स्टेशन के बीच सुनसान इलाकों में कुछ शरारती तत्व यात्री गाड़ियों पर पथराव कर रहे हैं। इससे कई बार यात्रियों को चोट भी लगती है। ट्रेन के लोको पायलट स्टेशन मास्टर से इसकी शिकायत करते हैं। जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास से जब गाड़ियों का गुजरना होता है तो चांपा से आकर आरपीएफ के जवान यहां तैनात होते हैं। जिला मुख्यालय जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां आरपीएफ के जवान भी नहीं रहते। चीफ स्टेशन मास्टर ने बताया कि शाम होते ही स्टेशन परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। स्टेशन के आउटर समेत परिसर में भी नशे के आदी अराजक तत्व, असामाजिक गतिविधियां करने के साथ परिसर में वेटिंग हाल, वाशरूम में गंदगी फैलाने के साथ ही नल की टोटी, ट्यूबलाइट जैसे तमाम सामान को तोड़-फोड़ देते हैं। इस वजह से यात्रियों को आए दिन परिसर में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। पथराव से बढ़ रही परेशानी सीएसएम विद्या विनय कुमार ने बताया कि स्टेशन के बाहर नहरिया बाबा मंदिर व अन्य सुनसान इलाकों में पथराव की शिकायतें लोको पायलट आए दिन करते हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था देखने चांपा से आरपीएफ के जवान आते हैं।
No comments