Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

सिक्कों से तौला जा रहा था बीएसपी कैंडिडेट को, तराजू टूटकर गिरने से सिर में लगी चोट

पंजाब के चंडीगढ़ से बीएसपी उम्मीदवार डॉ ऋतु सिंह हादसे का शिकार हो गई हैं. सोमवार को एक कालोनी में पार्टी कार्यकर्ता डॉ ऋतु सिंह को सिक्कों ...

पंजाब के चंडीगढ़ से बीएसपी उम्मीदवार डॉ ऋतु सिंह हादसे का शिकार हो गई हैं. सोमवार को एक कालोनी में पार्टी कार्यकर्ता डॉ ऋतु सिंह को सिक्कों से तौल रहे थे. इसी वक्त लकड़ी का तमगा टूटकर उनके सिर में लग गया और वो बुरी तरह घायल हो गईं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. उनके सिर पर कुछ टांके लगे और उसके बाद घर भेज दिया गया.

पंजाब में आखिरी चरण में वोटिंग

पंजाब में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. सूबे में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां इंडिया ब्लॉक में शामिल  ्र्रक्क और कांग्रेस के बीच संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर बात नहीं बन पाई है. साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर चुनाव जीता था. बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट पर आम आदमी पार्टी के भगवंत मान जीते थे. कांग्रेस को 40.6 फीसदी, एसएडी 27.8 फीसदी, बीजेपी को 9.7 फीसदी, आप को 7.5 फीसदी वोट मिले थे.

No comments

दुनिया

//