Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कलेक्टर ने उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले दृष्टि-बाधित विद्यार्थियों का किया सम्मान

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय अपने कक्ष में जिले के गुण्डरदेही विकास खण्ड के दिव्यांग विद्यार्थियों के वि...

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय अपने कक्ष में जिले के गुण्डरदेही विकास खण्ड के दिव्यांग विद्यार्थियों के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कचान्दुर के विद्यार्थी खेमलाल यादव एवं प्रियांशु सोनकर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र कचान्दुर के विद्यार्थी खेमलाल यादव ने कक्षा 12वीं कला संकाय में 77.04 प्रतिशत अंक तथा प्रियांशु सोनकर ने 82.02 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुए है। जो कि दोनां दृष्टि बाधित विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल यादव ने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के सामने सु-मधुर गीत की प्रस्तुति सभी को भावविभोर कर दिया। कलेक्टर चंद्रवाल ने दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल सु-मधुर गीत की प्रस्तुति तथा उनके उत्कृष्ट प्रतिभा की भूरी-भूरी सराहना की। कलेक्टर ने इन दोनो विद्यार्थियों को उनके द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के संबंध मेें जानकारी ली। दृष्टि बाधित विद्यार्थी खेमलाल ने गायक बनने तथा प्रियांशु सोनकर ने शिक्षक बनने की बात कही। कलेक्टर चन्द्रवाल ने इन दोनों दृष्टि बाधित विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दरवेश आनंद, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अजय गेडाम एवं दृष्टि बाधित शिक्षक अरविन्द शर्मा सहित इन दोनोें विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित थे।


No comments

दुनिया

//