जशपुरनगर। जशपुर जिला प्रशासन और युनिसेफ की संयुक्त पहल से जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में वालेंटियर के द्वारा समाज के लिए कार्य...
जशपुरनगर। जशपुर जिला प्रशासन और युनिसेफ की संयुक्त पहल से जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में वालेंटियर के द्वारा समाज के लिए कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें पत्थलगांव विकासखण्ड के वालेंटियर गौरव गुप्ता के द्वारा नाटक के माध्यम से ग्राम पंचायत पतराटोली में लोगों के बीच बाल विवाह के दुष्परिणाम को बताया गया और साथ ही बाल विवाह से भविष्य में बालक बालिका कैसे जीवन में असफल हो जाते हैं, बताया गया।
साथ ही नाटक के माध्यम से नियम के अनुरूप लडक़े एवं लडक़ी की विवाह आयु 21 और 23 वर्ष है इससे पहले इनका विवाह करना कानून जुर्म है बताया गया और साथ लोगों को पांपलेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारियों और टीकाकरण और संरक्षित प्रवास, सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच और मितानिनों और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments