जांजगीर-चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक फ्रेंड को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्ता...
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक फ्रेंड को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला शिवरीनारायण थाना का है। जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसो निवासी युवक रवि साहू ने युवती से पहले फेसबुक से दोस्ती की, फिर शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में युवक शादी नहीं कर सकता कहकर मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि पीड़िता ने 13 अप्रैल को शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रवि साहू नाम के युवक से फेसबुक से तीन साल पहले दोस्ती हुई थी।
No comments