Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

शतायु पार करने वाली खुंगी बाई और सोमारी बाई ने घर पर मतदान कर निभाई जिम्मेदारी

कांकेर,। लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 से अधिक आयु वर्ग के तथा द...

कांकेर,। लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 से अधिक आयु वर्ग के तथा दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। इसी के तहत कांकेर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम कालागांव निवासी 101 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता  खुंगी बाई ने आज घर पर ही डाक मतपत्र से मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बताया कि पहले वे मतदान केंद्र में वोट डालने मतदान केंद्र जाती थी, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ अब चलने-फिरने में असमर्थ हैं, जिससे मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकतीं। वे गत वर्ष 2023 में भी विधानसभा निर्वाचन के दौरान डाक मतपत्र से मतदान की हैं और इस बार भी उन्हें होम वोटिंग की सुविधा का लाभ मिला है। जिला निर्वाचन कार्यालय से रवाना होकर आज मतदान दल की टीम ने भानुप्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ इलाके में स्थित कालागांव में खुंगी बाई नुरेटी के घर पहुंचकर उन्हें सहायक के माध्यम से डाक मतपत्र से मतदान करवाया। निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही मतदान की सुविधा मिलने से वे अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मतदान दल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

सोमारी बाई ने भी किया मतदान - इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ही ग्राम महेन्द्रपुर निवासी 101 वर्षीय वरिष्ठ महिला मतदाता सोमारी बाई नरेटी ने भी घर पर ही डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान दलों ने उनके स्वयं के द्वारा मत डालने में असमर्थ होने पर एक सहायक के माध्यम से डाक मतपत्र से मतदान करने की प्रक्रिया पूरी कराई गई।


No comments

दुनिया

//