उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग...
उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा है।
इसी के तहत जिले के जनपद पंचायत चारामा के ग्राम पंचायत लखनपुरी, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के ग्राम सुरूंगदाह, जनपद पंचायत कांकेर के ग्राम दशपुर, जनपद पंचायत नरहरपुर के ग्राम मानिकपुर और कोयलीबेड़ा के ग्राम पडेंगा में मनरेगा कार्यस्थल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में श्रमिकों को ‘जागरूक रहेंगे मजदूर-मतदान करेंगे मजदूर’ के नारे के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
No comments