रायपुर । रायपुर निवासी जैन समाज के धर्मनिष्ठ बरमट परिवार के सुश्रावक प्रकाश चंद बरमट (सूपुत्र स्व. पुखराज बरमट) का शुक्रवार शाम 4 बजे निधन ह...
रायपुर । रायपुर निवासी जैन समाज के धर्मनिष्ठ बरमट परिवार के सुश्रावक प्रकाश चंद बरमट (सूपुत्र स्व. पुखराज बरमट) का शुक्रवार शाम 4 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार प्रातः 11 बजे मारवाड़ी शमशान घाट में हुआ। वे स्वर्गीय गुलाबचंद के भतीजे तथा कैलाश चंद बसंत राजेंद्र दिनेश राजेश सुरेश के राता एवं प्रदीप (विकी) के पिता एवं पर्व के दादाजी थे।
No comments